Friday, June 17, 2016-3:45 PM
जालंधर - आपका स्मार्टफोन जब पुराना हो जाता है तो आप जल्द से जल्द उससे निजात पाना चाहते हैं, क्योंकि नए स्मार्टफोन का डिजाइन आैर लेटेस्ट फीचर आपका मन मोह लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका यह निर्णय कितना गलत साबित हो सकता है। यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की साबित होगी।
टेक स्टडी के मुताबिक आज के समय में स्मार्टफोन एक महीने में ही अपनी आधी कीमत खो देते हैं। म्यूजिक मैग पाई डॉट को डॉट यूके ने गुरुवार को एक रिपोर्ट पेश की है, जिसके अनुसार कारों के मूल्य में आमतौर पर एक वर्ष में बीस प्रतिशत ही गिरावट देखी गई है जबकि स्मार्टफोन में एक महीने में 65 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।
निष्कर्षों से पता चला है कि आईफोन, एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा अहमियत रखते हैं। आई फोन 4 अपनी शुरुआत के पांच साल बाद भी अपने मूल्य का 39 प्रतिशत बनाए हुए है। वहीं आई फोन 6 (16जीबी) बाजार में आने के एक साल बाद भी 50 प्रतिशत मूल्य बनाए रखने में कामयाब रहा है। हालांकि आई फोन 5 में महत्वपूर्ण मूल्य कमी देखी गर्इ है, बाजार में आने के आठ महीनों बाद ही उसके मूल्य में 66 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक अपेक्षित सैमसंग गैलेक्सी एस 4, जो 2014 में बाजार में आने के दो महीने के भीतर हीं अपना आधा मूल्य खो चुका था। एचटीसी वन एम 9 का 2015 में बाजार में आने के सिर्फ एक महीने में ही इसने अपना 65 प्रतिशत मूल्य खो दिया था।
स्मार्टफोन अपना मूल्य खोते जा रहे हैं, क्योंकि तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है और तकनीकी दृष्टि से बेहतर मॉडल आ रहे हैं। रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि किसी निश्चित फोन मॉडल की मांग भी इसकी लोकप्रियता को प्रभावित कर सकती हैं जिसके परिणामस्वरूप अन्य मॉडल्स का मूल्य कम होता जाता है। एेसे में अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ज्यादा कीमत वाले या महंगे एंडॉयड फोन खरीदने से बेहतर है कि आप एप्पल आइफोन खरीद लें,जिससे आपके स्मार्टफोन का दाम मार्किट में बना रहेगा।
सेकंड हैंड फोन खरीदने के फायदे -
इसके उलट अगर आप सेकंड हैंड फोन खरीदते हैं तो इससे न केवल आपकी जेब बल्कि वातावरण को भी फायदा होगा। सेकंड हैंड या रिफर्बिश्ड फोन यूज्ड किए हुए फोन होते हैं जिन्हें आप कम कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं। एेसे फोन खरीदकर आप एक नया फोन बढ़ने से बचा लेतें हैं। इसके अलावा इन फोन पर कंपनी की आेर से गारंटी होने के कारण आप को क्वालिटी को लेकर भी निश्चितता बनी रहती है।