BenQ का यह माॅनिटर आंखों का रखेगा पूरा ख्याल

  • BenQ का यह माॅनिटर आंखों का रखेगा पूरा ख्याल
You Are HereGadgets
Wednesday, July 27, 2016-4:22 PM

जालंधर : ताइवान आधारित टैक्नोलाॅजी कम्पी BenQ ने नया आई केयर माॅनिटर भारत में लांच किया है। कम्पनी का दावा है कि इसमें लो ब्लू लाइट प्लस और ब्राइटनेस इंटेलिजैंस टैक्नोलाॅजी दी गई है जिससे यूजर आंखों को बिना नुकसान पहुंचाए हाई क्वालिटी आॅडियो-विजुअल  देख सकता है।

BenQ के मुताबिक ब्राइटनैस इंटेलिजैंस टैक्नोलाॅजी एमबिएंट लाइट की मात्रा को डिटैक्ट करती है और अपने आप सबसे आरामदायक व्यूइंग एक्सपीरिएंट देने के लिए ब्राइनैस को एडजस्ट करती है।

27 इंच के Benq EW2775ZH माॅनिटर की कीमत 17,500 रुपए है और इसमें AMVA+ (एडवांस्ड मुल्टी-डोमेन वर्टीकल एलाइनमैंट 'प्लस'), फुल एचडी रेजोल्यूशन डिस्प्ले लगी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एक्सीस कलर एडजस्टमैंट के साथ एडवांस्ड मोशन एक्सीलेरेशन और कनैक्टिविटी के लिए 2 एच.डी.एम.आई. 1.4 पोर्ट्स, वीजीए और 3.5 एमएम हैडफोन जैक दिया गया है।


Latest News