ये हैं भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें

  • ये हैं भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें
You Are HereGadgets
Monday, April 11, 2016-4:22 PM

जालंधर: कार को खरीदने से पहले खरीदार उस कार की माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर बेस्ट माइलेज देने वाली कार ही खरीदना सही फैसला समझते हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए अब कार निर्माता कंपनियां भी ऐसी ही कारें लॉन्च कर रही हैं जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे सकें। आज हम आपको बता रहे हैं पिछले एक से दो सालों के अंदर लांच की गई ऐसी ही कारों के बारे में जो अधिक माइलेज देती है।
1. मारूति सुजुकी सिलेरियो (Maruti suzuki Celerio)
अधिकतम माइलेज- 27.6 किमी प्रतिलीटर -

माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में मारूति की सिलेरियो भी काफी मशहूर है। एआरएआई की रेटिंग के मुताबिक सिलेरियो का डीजल मॉडल 27.6 किमी प्रतिलीटर माइलेज देता है। 800 सीसी के ट्विन सिलेंडर डीजल इंजन से लैस यह कार 47 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है जो ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी मार्किट में मौजूद है।
2. रेनॉ क्विड (Renault Kwid)
अधिकतम माइलेज- 25.17 किमी प्रतिलीटर -

रेनो ने पिछले साल 2015 में क्विड को लांच किया था। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला मारूति अल्टो और हुंडई आई10 से रहा है। 800 सीसी इंजन से लैस यह कार 54 बीएचपी की ताकत के साथ 25.17 किमी प्रतिलीटर की माइलेज देती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
3. टाटा नैनो ट्विस्‍ट (Tata Nano Twist)
अधिकतम माइलेज- 36 किमी प्रति किलोग्राम -

टाटा की नैनो कार माइलेज के मामले में पहले नंबर पर आ रही है। इस कार का सीएनजी वर्जन 36 किमी प्रति किलो की शानदार माइलेज देता है। इसके अलावा पॉवर स्‍टेयरिंग वाले पेट्रोल वर्जन की माइलेज 25.29 किमी प्रतिलीटर है। 624 सीसी के इंजन से लैस यह कार 37.5 बीएचपी की पावर जनरेट करती है।
4. फोर्ड फीगो (Ford Figo)
अधिकतम माइलेज- 25.83 किमी प्रतिलीटर -

फोर्ड की यह कार माइलेज और पॉवर के मामले में काफी अच्छी है। फोर्ड फीगो पेट्रोल 1.2 लीटर और डीजल मॉडल 1.4 लीटर इंजन से लैस है। इसकी माइलेज 25.83 किमी प्रतिलीटर है। 
5. शेवरले बीट (Chevrolet Beat)
अधिकतम माइलेज- 25.44 किमी प्रतिलीटर -

यह शेवरले की मशहूर हैचबैक कारों में से यह एक कार है जो 25.44 किमी प्रतिलीटर की माइलेज देती है। बीट के डीजल मॉडल में 936 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 58 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है।


Latest News