Monday, April 11, 2016-3:40 PM
जालंधर: एप्पल के नए पेटेंट किए गए डिजाइन से यह बात सामने आई है कि एप्पल की नई मैकबुक में फिजिकल की-बोर्ड शायद न हो। अब आप सोच रहे होंगे कि फिजिकल की-बोर्ड की जगह क्या होगा, तो आपको बता दें कि इस नई मैकबुक में दिया जा सकता है नया टच स्क्रीन की-बोर्ड, जो अलग तरह का टाइपिंग एक्सपीरियंस देगा।
इस नए डिजाइन में की-बोर्ड को फ्लैट सरफेस में बदला गया है। हालांकि इस का प्रासेस अभी सामने नही आया है परन्तु डिजाइन में यह देखने को मिला है कि ट्रैकपैड के साथ 10-की न्यूमैरिक की पैड भी दिया जाएगा। इसकी फाइनल रिपोर्ट तो अभी सामने नहीं आई है और सिर्फ पेटैंट देख कर ही फाइनल प्राडक्ट के बारे में इससे ज्यादा नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यूजर्स को एप्पल के इस नए प्रोडक्ट का मार्किट में आने तक इंतजार रहेगा।