Biopod क्लाउड स्टोरेज की मदद से आपके घर में Microhabitat को करेगा कंट्रोल

  • Biopod क्लाउड स्टोरेज की मदद से आपके घर में Microhabitat को करेगा कंट्रोल
You Are HereGadgets
Tuesday, October 13, 2015-3:57 PM

जालंधरः अगर आप विदेशी रेंगनेवाला जन्तु (स्नैक्स, लिज़र्ड्स, क्रोकोडिल्स, टुरटल्स, और टॉर्टोइस),  पानी और भूमि दोनों पर रहने वाले जीव (फ्रॉग्स, टोड्स, नेवट्स, सलमांडर्स और कैसिलिअन्स) और पौधों को दूसरे वातावरण में रखने पर परेशानी होती है तो अब इसके लिए Biopod (एक डिवाइस) आ गया है। जिसे कैनेड के बायोलॉजिस्ट जार्ड वोल्फे ने बनाया है। यह app कंट्रोल्ड टेरारियम है जो ऑटोमेटिकली चलता है। इसमे लगे कैमरे से अाप दूर होने पर भी क्रेएचर की गतीविधीयो को ट्रैक कर सकते है और उन की गतीविधीयो पर कंट्रोल कर सकते है ।

अापने स्मार्ट गार्डनिंग गियर और स्मार्ट एक्वारियंम तो देखे ही होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसे बॉक्स के बारे में बता रहें है जिसमें आप घर पर ही पौधों अौर जानवरों की केयर कर सकते है। जारेड वोल्फ के हिसाब से इस करोड़फुन्डेड, इंटरनैट-कनेक्टेड Biopod से हम पौधों और जानवरों को ऑटोमेटिकली कंट्रोल्ड कर सकते है। इसके लिए अापको बस एक मोबाइल एप्प के साथ औसा एन्वायरनमेंट बनाना है जिसमे बीओपोड मे रहने वाले जीव-जंन्तू अाराम कर सके । इसमे लगे हुमीडिटी, लाइट, टेम्परेचर और आर्टिफीसियल रेनफॉल अादी फैक्टर्स बॉक्स को रेगुलेट करने मे सहायता प्रदान करते है । जिस समय अापके पालतू जानवरों को फीड नही दी जा रही होगी तब इसमे लगा एक कैमरा अापके दूर होने पर भी क्रेएचर की गतीविधीयो को ट्रैक करता रहेगा ।

अगर अाप इस Biopod से अपने गार्डन या जानवरो को मेन्टेन रखना चाहते है तो अापको $279 CAD ($205 US) खर्च करने पड़ेगें। Biopod एक्वा जिससे मछलीयो को  हैंडल किया जाता है उसकी कीमत $289 CAD ($215 US) है और Biopod टेरा जो लार्जर लैंड-बेस्ड प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करता है उस की कीमत $329 CAD ($240 US) रखी गई है । 

 

Latest News