सोनी ने लांच किए वाटर प्रूफ SD card

  • सोनी ने लांच किए वाटर प्रूफ SD card
You Are HereGadgets
Tuesday, October 13, 2015-4:11 PM
नई दिल्लीः इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी इंडिया ने पेशेवरों के लिए एसएफ32 पी और एसएफ 64 पी SD कार्ड पेश किए जिसमें फाइलों को बचाने वाला रेस्क्यू सॉफ्टवेयर और बेहतर डेटा रिकवरी है।  
 
कंपनी ने आज यहां बताया कि इन एसडी कार्ड में विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग किया है जो उपभोक्ताओं को वीडियो फाइल और फोल्डर स्ट्रक्चर रिकवरी का विकल्प देता है। ग्राहकों को बेहतर समाधान देने की प्रतिबद्धता के तहत कंपनी ने देश के सात बड़े शहरों के सर्विस सेंटरों में पेशेवर फाइल रेस्क्यू सर्विस उपलब्ध कराया है।  
 
प्रोफेशनल के लिए बनाए गए ये एसडी कार्ड वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। बत्तीस गीगाबाइट (जीबी) स्टोरेज क्षमता वाले एचएफ 32 पी की कीमत 4310 रुपए और 64 जीबी वाले एसएफ 64 पी कीमत 7770 रुपए है।  

Latest News