सिर्फ एक बटन की दूरी पर होगा Birth Control

  • सिर्फ एक बटन की दूरी पर होगा Birth Control
You Are HereGadgets
Monday, January 11, 2016-10:17 AM

जालंधर: पुरुष बर्थ कंट्रोल के लिए या तो कंंडोम का इस्तेमाल करते हैं या सर्जिकल ऑपरेशन का सहारा लेते हैं। ऑपरेशन में सबसे ज्यादा आम हम नसबंदी को कह सकते हैं हालांकि नसबंदी बर्थ कंट्रोल का स्थाई इलाज है और इस ऑपरेशन के बाद पुरुष बच्चा पैदा करने में असमर्थ हो जाता है लेकिन इस तकनीकी युग में कुछ भी असंभव नहीं है और इसका भी हल निकाल लिया गया है। इनवैंटर कलैमंस बाइमैक्स का कहना है कि उन्होंने इस तरह की टैकनॉलॉजी विकसित की है, जिससे बर्थ कंट्रोल सिर्फ एक बटन की दूरी पर है। कलैमंस ने इस प्राजैकट को बाइमैक्स एस.एल.वी. का नाम दिया है। बाइमैक्स एस.एल.वी. में एक बहत ही छोटी बदलनेवाली वाल्व होती है जो स्विच के जरिए शुक्रणुओं को सीमन तक पहुंचने से रोकती है। अगर सभ कुछ ठीक रहा तो यह प्रोजैकट आपकी सैक्स लाइफ को बहुत ही आसान बना देगा।

इसका मतलब अगर आप बच्चा नहीं चाहते तो स्विच दबा लें और जब आपको लगे कि आप बच्चे के लिए तैयार हैं तो स्विच को खोल दें। इस तकनीक को 2018 में पूरी तरह से बना कर तैयार कर लिया जाएगा। डिवाइस के साथ इस सर्जरी का पूरा खर्चा 5,460 डालर (लगभग &,65,000 रुपए) हो सकता है। फिलहाल इस प्राजैकट को क्लीनिकल अप्रूवल नहीं मिला है और इसे बनाने वालों का कहना है यह प्राजैकट क्लिनीकल टैस्ट पास कर लेगा। इस पर एक मुद्दा यह भी आता है कि ऑपरेशन करवाने वाले को इससे शायद बांझपन की समस्या आ सकती है। इसके साथ ही यह सिर्फ प्रैगनैंसी को रोक करता है, यौन संचारित रोगों को नहीं।


Latest News