ब्लैकबेरी अगले महीने लांच करेगी दो सस्ते स्मार्टफोन

  • ब्लैकबेरी अगले महीने लांच करेगी दो सस्ते स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, June 29, 2016-10:55 AM

जालंधरः आकर्षक होने के साथ-साथ बढ़िया परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लैकबरी ने अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 'Priv' लांच किया था, लेकिन यह कंपनी के लिए कुछ खास नहीं कर पाया। अब कंपनी दो नए बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयरी कर रही है। 

एक टेक्नॉलोजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन शेन ने इस कंफर्म किया है कि अगले महीने ही बाजार में दो मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच होंगे। इससे पहले यह भी खबर आई थी कि मिड रेंज ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स में प्रिव जैसे ही 'QWERTY' कीबोर्ड होंगे। इसके बाद यह भी सुनने को मिला कि 'QWERTY' के बजाए इसमें टच स्क्रीन दिए जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने 5,00,000 स्मार्टफोन बेचे हैं जो एक पिछले साल से 50 फीसदी कम हैं।

 

Latest News