सिर्फ 19 रुपए में करें इन लक्जरी गाड़ियों का सफर

  • सिर्फ 19 रुपए में करें इन लक्जरी गाड़ियों का सफर
You Are HereGadgets
Sunday, May 29, 2016-1:05 PM

जालंधरः मोबाइल एप्प के जरिए टैक्‍सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Ola ने अपने एप्प पर एक नई कैटेगरी ‘ओला लक्‍स’ लांच की है। इसके जरिए आप बेहद कम कीमत पर लक्जरी गाड़ियों में कई भी सफर कर सकेंगे।

दरअसल कंपनी ओला ने कम कीमत पर कैब की पॉलिसी में अब लक्जरी कारों को भी जोड़ लिया है। यानी अब आप इस एप के जरिए BMW, टोयोटा फॉर्च्‍यूनर, हौंडा एकॉर्ड, जगुआर और मर्सडीज आदि जैसी लक्जरी गाड़ियों में सफर कर सकेंगे।

बता दें कि इन कारों से राइड 19 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से होगी और कम से कम 5 किलोमीटर यानी 200 रुपए तक की राइड कस्टमर को लेनी होगी यानी ओला लक्‍स में न्‍यूनतम किराया 200 रुपए है। फिलहाल इस सर्विस की शुरूआत साउथ मुंबई से की गई है और जल्‍द ही यह सर्विस शहर के दूसरे हिस्‍सों में भी शुरू की जाएगी।