हार्ले-डेविडसन ने टेस्ट के दौरान पेश की नेक्स्ट-जनरेशन XG750R बाइक (तस्वीरें)

  • हार्ले-डेविडसन ने टेस्ट के दौरान पेश की नेक्स्ट-जनरेशन XG750R बाइक (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Sunday, May 29, 2016-1:11 PM

जालांधर - अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने 44 साल बाद टेस्ट के दौरान अपनी नई iconic XR750 बाइक पेश की जो टेक्नोलॉजी की बेहतरीन मिसाल मानी जा रही है। 
इस बाइक में क्या है खास -
इंजन -

इस बाइक में रेवोलुशन X लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया है।
वजन -
इस बाइक को GNC1 कलास के तहत बनाया गया है और इसका भार 300 lb (136 किलोग्राम) है।


इस बाइक को लेकर हार्ले-डेविडसन के रेसिंग मैनेजर Kris Schoonover ने कहा कि XG750R बाइक ने परीक्षण में अच्छी परफॉरमेंस दी है और इस परफॉरमेंस को देख कर इसे रियल वर्ल्ड कम्पटीशन के लिए भी तैयार किया जाएगा।