Thursday, February 4, 2016-4:45 PM
जालंधर: जर्मन ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 2016 ऑटो एक्सपो शो में अपनी नई बाइकस के मॉडल को शो किए हैं जिसमें R 1200 GS, BMW R नाइन T, BMW S 1000 RR और S1000XR को शामिल किया गया है।
BMW ने S1000RR को पहले से अधिक दमदार बाइक के तौर पर पेश किया है जिसकी टॉप स्पीड 125 मील प्रति घंटा है और इंजन क्षमता 998cc है। दूसरे मॉडल की बात की जाए तो BMW R 1200 GS एक एडवेंचर बाइक है जिसमें 1170 सीसी का इंजन है जो 110 बीएचपी की पावर देता है।
बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी में कंपनी ने 1170सीसी, एयर/ऑयल कूल्ड, इंजन शामिल किया गया, जो 110 बीएचपी पावर देता है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह 22.22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। इसके साथ बीएमडब्ल्यू ने नए S 1000 XR को शो किया है, यह 999सीसी इंजन से बनी है जो 158bhp पावर और 112Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।