सैमसंग ने भारत में लांच किए Galaxy A5 और A7

  • सैमसंग ने भारत में लांच किए Galaxy A5 और A7
You Are HereGadgets
Thursday, February 4, 2016-5:22 PM

जालंधरः क्वालालंपुर में चल रहे Forum 2016 इवेंट के दौरान साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत के लिए दो नए स्मार्टफोन Galaxy A5 और A7 का 2016 वर्जन लांच किया है। Galaxy A5 की कीमत 29,400 रुपए है जबकि A7 को 33,400 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 15 फरवरी से  ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर की जाएगी। 

Galaxy A5 और A7 में सैमसंग का ऑक्टाकोर Exynos प्रोसेसर लगा है। A5 में 2GB रैम है जबकि A7 में 3GB रैम मिलेगा। दोनों फोन ड्यूल सिम और 4G LTE सपोर्ट करते हैं। वहीं इनमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13 MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy A5 में 2,900mAh की बैट्री दी गई है जबकि A7 में 3,300 mAh की बैट्री दी गई है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी के मेटल और ग्लास डिजाइन से बनया गया है जो फ्लैगशिप गैलेक्सी एस रेंज में यूज किया जाता है।

 


Latest News