Wednesday, February 24, 2016-11:28 AM
जालंधर: टेक्नोलॉजी जगत में हर रोज एक नई तकनीक विकसित हो रही है, इस टेक्नोलॉजी को और आगे लेकर जाने के लक्ष्य से Boston Dynamics जो एक रोबोटिक्स डिज़ाइन कंपनी है और अपने BigDog रोबोट को लेकर सारी दुनिया में जानी जाती है। इस कंपनी ने अब हाल ही में अपने नए हुमनोइड एटलस (Atlas) रोबोट को विकसित कर रोबोटिक्स जगत में एक और नई मिसाल कायम की। इस हुमनोइड रोबोट को बना कर कंपनी ने इस पर कई तरह के टैस्ट कर एक वीडियो जारी किया है जो इस रोबोट के काम करने के तरीके को दिखाता है।
इस रोबेट के बैलेंस को और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसकी बॉडी में कई तरह के सेंसर्स लगाए गए है जिसमें प्लस LIDAR सिस्टम के साथ नेविगेशन सेंसर सिस्टम आदि शामिल है। इस नए रोबोट पर घर के अंदर और जंगल में अलग-अलग लेवल्स पर कई तरह के मानव प्रशिक्षकों द्वारा टैस्ट कए गए जिसमें रोबोट द्वारा उठाए गए सामान को गिराने के साथ रौड से धक्का देना आदि शामिल था। हाल ही में कंपनी द्वारा लीक की गई इस वीडियो को आप उपर देख सकते है।