Lumia 950 और 950XL के साथ फ्री मिलेगा डिस्प्ले डॉक

  • Lumia 950 और 950XL के साथ फ्री मिलेगा डिस्प्ले डॉक
You Are HereGadgets
Wednesday, February 24, 2016-10:45 AM

जालंधरः माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए ऑफर दिए हैं। एक ऑफर के तहत Lumia 950 और 950XL यूजर्स को 'Office 365' पर्सनल की एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

फिलहाल Office 365 सब्सक्रिप्शन के लिए 3,299 रुपए अदा करने होते हैं। इस सब्सक्रिप्शन में Office के दूसरे एडिशनल फीचर्स भी दिए जाएंगे जिससे मोबाइल के कंटेंट्स को कंप्यूटर में एडिट किया जा सकेगा।

दूसरे और सबसे खास ऑफर के तहत कंपनी Lumia 950 और 950XL खरीदने वालों को फ्री माइक्रोसॉफ्ट डिस्प्ले डॉक देगी जिससे इस फोन का कॉन्टिनम फीचर यूज किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस डॉक को मोबाइल और एक्सटर्नल मोनिटर से कनेक्ट करके विंडोज 10 कंप्यूटर चलाया जा सकता है। इस डॉक में माउस और कीबोर्ड लगाने के लिए कनेक्टर दिया गया है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स के स्टॉक खत्म होने तक डिस्प्ले डॉक के साथ एक HDMI केबल भी देगी।

 

Latest News