Call of Duty सीरीज की नई गेम का टीजर हुआ लीक (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, May 1, 2016-4:09 PM
जालंधर: काल ऑफ ड्यूटी की ज़्यादातर गेम्स में हमने साई-फाई विजन देखा है और लगता है कि यह ट्रेड कम नहीं होने वाला। ऐक्टीविज़न ने एक टीज़र पोस्ट किया है जिस में काल ऑफ ड्यूटी: इंफिनिटी वारफेयर बारे देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हो कि इस सीरीज की नई गेम में क्या -कुछ हो सकता है। 
 
टीजर में सेटलमैंट डिफेंस फ्रंट का एक कमांडर डरा रहा है और बता रहा है कि वह आपका दुश्मन है और इतिहास के पन्नों में से वह आपका नामो -निशान मिटा देगा। हालाँकि टीज़र से ज़्यादा कुछ तो पता नहीं लगा परन्तु टीज़र में खोपड़ी के आकार का लोगो कई बार दिखाई पड़ता है जो कि मल्टीप्लेयर मैप न्यूकटाऊन का है। ख़ैर इस बारे ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं क्योंकि 3 मई के बाद यह स्टोरज में उपलब्ध होगी और इस के कुछ दिनों बाद तक आपको इस का पूरा वर्जना देखने को मिल सकता है।

Latest News