इन स्मार्टफोन्स को नहीं है किसी केस या कवर की जरूरत

  • इन स्मार्टफोन्स को नहीं है किसी केस या कवर की जरूरत
You Are HereGadgets
Sunday, May 1, 2016-3:07 PM

जालंधरः स्मार्टफोन की बात की जाए तो मार्किट में अब तक बढ़िया से बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ लैस कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, परन्तु खरीदते समय हम कई स्मार्टफोन्स को दूसरे स्मार्टफोन्स के साथ मिला कर देखते हैं कि कौन सा ज़्यादा बढ़िया है। इसी के अंतर्गत हम 5 ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिन को कवर केस की भी कोई ख़ास ज़रूरत नहीं है। 

LG G Flex2:
5.5 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की ख़ास बात यह है कि अगर इस पर भार भी डाला जाए तो इसे कोई नुक्सान नहीं पहुंचता। इस की बैंड शेप के कारण इसको पॉकिट में भी आसानी के साथ रखा जा सकता है और इस पर स्क्रैचस का भी कोई प्रभाव नहीं होता।
  
Samsung galaxy s7 and s7 edge:
यह इंडस्ट्री के लीडर्स के लिए टाप लाइन फोन्स हैं। दोनों का डिज़ाइन आकर्षक होने के साथ-साथ इनके कैमरे भी लाजवाब हैं और सैमसंग गैलेक्सी s7 वाटर रसिस्टैंट  है जिस को 5 फुट गहरे पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है। यह रेलगाडी के नीचे आने के बावजूद भी काम कर सकता है। 
 
xiaomi mi5:
यह चाइना का एक एंड्रायड फोन है जो यू.ऐस. में उपलब्ध नहीं है। सिरेमिक मटीरियल के साथ तैयार की इस फ़ोन की बैक इस हद तक मज़बूत है कि इस पर यदि ड्रिल मशीन भी चलाई जाए तो भी यह टूटता या ख़राब नहीं होता और नाम ही कोई सक्रैच पड़ता है। 
 
Droid turbo 2:
यह पहला ऐसा फोन है जिस की स्करीन शैटर प्रूफ है और इस को मोटो एक्स फोर्स के नाम से भी जाना जाता है। इस की स्क्रीन बेहद मज़बूत है जिस को सीढ़ियों में से फेंकने और किसी मशीन के नीचे आने से भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचता।
 
cat s60:
इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2016 में एक नज़र देखा गया था। यह फोन 1.8 मीटर (5.9 फुट) की ऊंचाई से गिरने पर भी यह क्रैक या डैमेज नहीं होता। इतना ही नहीं इस फ़ोन को 5 मीटर (16 फुट) तक के गहरे पानी में भी एक घंटे से ज़्यादा रखा जा सकता है। इस की एक ओर ख़ास बात यह है कि यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जिस में इन -बिल्ड थर्मल ईमेज़िंग दी गई है जिस के साथ दीवारों और लोगों के पार देखा जा सकता है। 
 
 

Latest News