कैंसर और टीबी जैसी बीमारी का मिनटों में पता लगाएगा यह डिवाइस

  • कैंसर और टीबी जैसी बीमारी का मिनटों में पता लगाएगा यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Saturday, April 23, 2016-10:35 AM

जालंधर : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में समय रहते पता चल जाए तो अच्छा है लेकिन इसकी पहचान करना भी एक बड़ी चुनौती है। कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों के बारे में पता लगाने के लिए ब्रिटेन की कम्पनी क्वांटमडीएक्स ने स्मार्टफोन के आकार का एक डिवाइस बनाया है। कम्पनी का दावा है कि यह डिवाइस (क्यू-पीओसी) कैंसर से लेकर टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों का मिनटों में पता लगाने में सक्षम है। इस साल के अंत तक इस उपकरण का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

इस तरीके से करता है जांच
सोलर पावर बैटरी से चलने वाला यह डिवाइस क्यू-पीओसी एक डीएनए एनलाइजर की तरह काम करता है जो क्रेडिट कार्ड के आकार के कार्टि्रज की मदद से लिए गए बायोलॉजिकल सैंपल की जांच करता है। क्यू-पीओसी सैंपल में वायरस के डीएनए को जांचता है जिससे तेजी से (15-20 मिनट में) और सटीकता से नतीजा सामने आ जाता है। यह उपकरण अलग-अलग तरह के सैंपल से जांच में सक्षम है।


Latest News