‘2017 तक दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बनेगा भारत’

  • ‘2017 तक दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बनेगा भारत’
You Are HereGadgets
Saturday, April 23, 2016-10:37 AM
जालंधर: मोर्गन स्टेनली की एक अनुसंधान रपट के अनुसार भारत अगले साल अमेरिका को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन सकता है। वैश्विक प्रौद्योगिकी व दूरसंचार पर इस रपट के अनुसार देश का स्मार्टफोन बाजार 2018 तक 23 प्रतिशत चक्रवृद्धि सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) की दर से बढेगा और इस अवधि में वैश्विक वृद्धि में उसका हिस्सा 30 प्रतिशत रहेगा।   
 
रपट के अनुसार,‘ हमें लगता है कि संख्या के लिहजा से भारत अगले साल तक अमरीका को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा समार्टफोन बाजार बन जाएगा। भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन की तुलना में लगभग पांच गुना तेजी से बढेगा। चीन में वृद्धि घटी है।’ इसके अनुसार देश में केवल 22.5 करोड़ स्मार्टफोन ग्राहक हैं जो कि कुल जनसंख्या का 18 प्रतिशत है।

Latest News