Thursday, February 4, 2016-12:20 PM
जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 के शुरू होने पर ऑटोमोबाइल कम्पनियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इसे लेकर लोगो में भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसमें अलग-अलग कम्पनियों के द्वारा अपनी नई गाड़ियों की लॉन्चिंग की जा रही है। इस सीरीज में Chevrolet ने भी अपनी नई कार बीट एक्टिव को पेश किया है।
इस मामले में जीएम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक काहेर काजेम का यह बयान सामने आया है कि हमने अपनी इस कार के द्वारा नई पीढ़ी के लिए उत्पादन वाले दौर में प्रवेश किया है और कहा कि यह कार भारतीय बाजार को आगे ले जाने में मदद करने वाली है। Chevrolet ने बताया कि यह नई कार भारत की सड़कों पर कंपनी के नाम को बढ़ाएगी।