Auto Expo 2016: ह्युंडई ने पेश की प्लेन जैसी कार, जानिए क्या है इसमें खास

  • Auto Expo 2016: ह्युंडई ने पेश की प्लेन जैसी कार, जानिए क्या है इसमें खास
You Are HereGadgets
Thursday, February 4, 2016-12:03 PM
जालंधरः ग्रेटर नोएडा में चल रहे भारत में पिछले 12 वर्षों से Auto Expo 2016 शो होता आ रहा है जिसमें कई बड़े ऑटो मेकर ब्रांड अपने नए मॉडल्स को पेश करते हैं। इस शो के पहले दिन टाटा, मर्सडीज बैंज और मारुति के साथ-साथ सुजूकी, हीरो, महिंद्रा और यामाहा जैसे 2 व्हीलर ब्रांड्स ने अपने नए मॉडल्ज की प्रदर्शनी लगाई। वहीं ह्यूंडई ने अपनी फ्यूचर कार पेश किया। प्लेन जैसी दिखने वाली इस कार का नाम N 2025 है। 
 
ह्युंडई की इस कार के फीचर्स की बात करें तो  इस कार की अधिकतम पावर 871 हार्सपावर है। यह कार 0-100 किलोमीटर की स्पीड 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 340 किलोमीटर/घंटा है। यह हाइब्रिड कार है लिक्विड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का केमिकल रिएक्शन इसे ऊर्जा प्रदान करता है। 
ब्रेक लगने पर ऊर्जा पैदा होती है, जो दोबारा कार को चलाने में उपयोग होती है। -मजबूती और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका लिक्विड हाइड्रोजन टैंक कार्बन फाइबर का बनाया गया है। कैपेसीटर 150 KW तक ऊर्जा पैदा करता है। ज्यादा ट्रैक्शन पाने के लिए इसमें 4 अल्ट्रा हाई स्पीड इंडीपेंडेंट व्हील लगाए गए हैं।
 
ह्युंडई की N 2025 विजन ग्रेन टूरिज्मों के डिजाइन में एयरोनॉटिकल से प्रेरणा ली गई है।  इस कार की टेस्टिंग रोजर्स ड्राई लेक में की गई है जहां पायलट और एस्ट्रोनॉट्स को ट्रेनिंग-कार को ज्यादा पावर देने के लिए इसमें कैपेसीटर लगा है जो ब्रेक लगने के दौरान पैदा होने वाली ऊर्जा को वापस कार के लिए उपयोग करता है। 

Latest News