धरती की सटीक तस्वीरों के लिए चीन ने लांच किया उपग्रह

  • धरती की सटीक तस्वीरों के लिए चीन ने लांच किया उपग्रह
You Are HereGadgets
Thursday, August 11, 2016-11:18 AM

जालंधर: चीन ने आज एक नया और उच्च क्षमता वाला सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) इमेजिंग उपग्रह लांच किया है। यह उपग्रह धरती की सटीक और स्पष्ट तस्वीरें भेजेगा। यह उपग्रह विशेष क्षेत्रों के विस्तृत परिदृश्य की तस्वीरें लेने में सक्षम है। यह उपग्रह उत्तरी शांझी प्रांंत में स्थित तेयुआन सैटेलाइट लांच केंद्र से छोड़ा गया।

 

केंद्र के मुताबिक स्थानीय समायानुसर छह बजकर 55 मिनट पर गाआेफेन-3 सैटेलाइट को लांग मार्च फोर सी रॉकेट पर सवार करके छोड़ा गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि लांग मार्च संवाहक रॉकेट का यह 233वां यान अभियान है। चीन का पहला एसएआर इमेजिंग उपग्रह जहां केवल एक मीटर दूरी की स्पष्ट तस्वीरें ले पाता है वहीं यह उपग्रह दुनियाभर के सभी मौसमों पर 24 घंटे निगरानी रखेगा और इसका इस्तेमाल आपदा चेतावनी जारी करने, मौसम का हाल जानने, जल संसाधनों का आकलन करने और समुद्री क्षेत्र में अधिकारों की जानकारी के लिए भी किया जा सकेगा। इस उपग्रह का जीवनकाल आठ साल होगा। 


Latest News