Wednesday, July 20, 2016-1:26 PM
जालंधर : सेल्फ ड्राइविंग कारें अब चाइना के राजमार्ग पर नहीं दौड़ेंगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक देश की आॅटो इंडस्ट्री पुलिस के साथ काम करते हुए नए आॅटोनोमस व्हीकल्स के लिए नए नियम बना रही है और अभी के लिए आॅटो निर्माताओं को राजमार्ग से सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल्स को दूर रखने के लिए कहा है।
इस घोषणा से चौंकने वाली बात नहीं है क्योंकि पिछले महीने टैस्ला माॅडल एस में आई समस्या के कारण आॅटोनोमस व्हीकल्स को नई समीक्षा का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि चाइना पहला देश नहीं है जिसमें यह कदम उठाया है। फिलहाल चाइना ने यह नहीं बताया है कि नए नियमों की आधिकारिक घोषणा कब की जाएगा।