13 MP सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ नया स्मार्टफोन

  • 13 MP सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-1:20 PM

जालंधर - US बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी InFocus ने नया 'InFocus M535+' भारत में लांच किया है जिसकी कीमत 11,999 रुपए है। स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसके साथ कंपनी 1000 रुपए कीमत वाली सेल्फी स्टिक फ्री में देगी। इसे वाइट और गोलड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा।
स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले 5.5- इंच HD 1280 × 1080 पिक्सेल्स
RAM 3GB
प्रोसेसर 1.3 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753
ओ.एस  एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Inlife UI 2.0
इंटरनल स्टोरेज 16GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 13 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 64 जीबी
बैटरी 2,600 mAh
अन्य फीचर ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, WiFi (802.11b/g/n), FM रेडियो और माइक्रो USB पोर्ट

 


Latest News