Anniversary special: सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा 24999 रुपए का यह स्मार्टफोन

  • Anniversary special: सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा 24999 रुपए का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-2:31 PM

जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज भारत में अपने बिजनेस के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिनों का कार्निवल आयोजित कर रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में कंपनी की तरफ से कुछ प्रोडक्ट की कीमत में अस्थाई कटौती और 1 रुपए की फ्लैश डील जैसे कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहें है। यह फ्लैश डील सेल दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी 

 

फ्लैश डील की बात करें तो Xiaomi अपने रजिस्टर्ड यूजर को चुनिंदा डिवाइस मात्र 1 रुपए में मुहैया कराएगी। सेल के पहले दिन दस Xiaomi Mi 5 और सौ Mi पावर बैंक (20000 mAh) इस डील के तहत उपलब्ध होंगे। 21 जुलाई को दस Xiaomi रेडमी नोट 3 और 10 Mi बैंड (व्हाइट एलईडी) फ्लैश डील के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। और सेल के आखिरी दिन दस Xiaomi Mi मैक्स और सौ Mi ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध होंगे। 

 

इसके इलावा Xiaomi Mi 5 स्मार्टफोन 2,000 रुपए की छूट के साथ 22,999 रुपए की कीमत पर मिलेगा। इसी के साथ ही Xiaomi Mi 5 का गोल्ड कलर वेरिएंट खरीदने पर फी इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड मिलेगा। Xiaomi Mi 4 फोन 4,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपए में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर मिलेंगे। इसके अलावा मी ब्लूटूथ स्पीकर 500 रुपए की छूट के साथ 1,999 रुपए पर खरीदा जा सकता है।

 

फ्लैश डील्स के अलावा Xiaomi 10000 mAh मी पावर बैंक, मी इन-इयर कैपसूल हेडफोन और मी इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड को सीमित संख्या में बेचेगी। Mi सेकेंड एनिवर्सरी की वेबसाइट पर गेम खेलने पर कंपनी मी कैश कूपन और मुफ्त Mi मैक्स देगी। कीमत की कटौती सिर्फ ब्लूटूथ स्पीकर के लिए की जाएगी। यह 700 रुपए के डिस्काउंट के साथ इन तीन दिनों तक 1,999 रुपए में उपलब्ध होगा। Xiaomi के यह कुछ ऑफर सिर्फ एप्प पर उपलब्ध होंगे। रेडमी नोट 3, Mi मैक्स और 20000 mAh के पावर बैंक के साथ भी कुछ ऑफर दिए जाएंगे। 

 

Latest News