Wednesday, July 20, 2016-12:41 PM
जालंधर : टोयोटा इनोवा का क्रिस्टा वैरिएंट लांच के लिए तैयार है और कम्पनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। अगर आप भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का पैट्रोल वैरिएंट खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख रूपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि टोयोटा ने इस लोकप्रिय एम.पी.वी. को मई 2016 में लांच किया था लेकिन तब इसके दो वैरिएंट लांच हुए थे और दोनों ही डीजल इंजन आॅप्शन में उपलब्ध थे।
फिलहाल कार मेकर ने कीमत के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनोवा क्रिस्टा पैट्रोल की कीमत 14 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पैट्रोल वैरिएंट में ये हो सकते हैं इंजन स्पेसीफिकेशन्स -
2.7 लीटर डुअल वीवीटी पैट्रोल यूनिट
164 बीएचपी और 245 एनएम का टार्क पैदा करेगा यह इंजन
5 व 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन में हो सकता है उपलब्ध
इसके अलावा बाकी के फीचर्स डीजल वैरिएंट वाली इनोवा क्रिस्टा से मिलते होंगे।