सैमसंग ने भारत में उपलब्ध किया फोल्डेबल विंडोज 10 लैपटॉप

  • सैमसंग ने भारत में उपलब्ध किया फोल्डेबल विंडोज 10 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-12:26 PM

जालंधर - कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने लैपटॉप मार्किट में वापसी करते हुए भारत में लेटेस्ट विंडोज 10 कनवर्टिबल नोटबुक 'Samsung Notebook 7 Spin' उपलब्ध कर दी है। इसके 13.3-इंच स्क्रीन साइज वाले वैरिएंट की कीमत $899.99 (करीब 60,363 रुपए) और 15.6-इंच मॉडल की कीमत $1,299.99 (करीब 87,221 रुपए) है।

13.3-इंच स्क्रीन साइज वाले वैरिएंट में यूजर को इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 8GB RAM मिलेगी। जबकि 15.6-इंच स्क्रीन वाले वैरिएंट में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और NVIDIA 940MX GPU मिलेगा, यह नोटबुक 16GB RAM से लैस होगी। मैमरी की बात की जाए तो इन नोटबुक्स में 128GB SSD स्टोरेज और 1TB HDD स्टोरेज मिलेगी, साथ ही USB-C पोर्ट और फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। 


Latest News