120 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ी चाइना की ड्राइवरलैस कार

  • 120 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ी चाइना की ड्राइवरलैस कार
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-3:30 PM

जालंधर : गूगल और अन्य ड्राइवरलैस कार बनाने वाली कम्पनियों से आगे निकलने के लिए चाइनीज फर्म ने 2 सेल्फ ड्राइविंग कारें बनाई हैं जिससे 2,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई है। इन दोनों व्हीकलों को Chang'an ऑटोमोबाइल द्वारा बनाया गया है। मंगलवार को Chongqing से चलने के बाद यह कारें कल 5 बजे बीजिंग पहुंची।

वैब न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कारों से सफल तरीके से दूसरी कारों से दूरी बनाने, लेन को बदलने, ओवरटेक जैसे काम किए, हालांकि इसे कुछ जगहों और गैस स्टैशन पर इंसानी मदद की जरूरत भी पड़ी। इन कारों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। उल्लेखनीय है कि विश्व भर में 18 कम्पनियां सैल्फ ड्राइविंग कार बनाने में लगी हैं जिसमें बीएमडब्ल्यू, आॅडी, गूगल और टोयोटा शामिल हैं।


Latest News