अंग प्रत्यारोपण वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा यह ड्रोन

  • अंग प्रत्यारोपण वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा यह ड्रोन
You Are HereGadgets
Saturday, May 7, 2016-12:18 PM

जालंधर : एक चाइनीज कम्पनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह एक अमरीकी कम्पनी से मिलकर 1,000 ड्रोन्स को विकसित और खरीदेगी जिससे स्वचालित और अंग प्रत्यारोपण वितरण में क्रांतिकारी बदलाव आ सकेगा।

चीनी हवाई टैक्नोलाॅजी कम्पनी EHang Holdings Limited ने घोषणा की है कि वह अमरीकी कम्पनी Lung Biotechnology के साथ सांझेदारी कर EHang 184 (लोगों को ले जाने वाला पहला आॅटोनोमस ड्रोन) का मोडिफाइ वर्जन विकसित करेंगी ताकि इसका प्रयोग अंग वितरण के लिए किया जा सके। दोनों कम्पनियां एक दूसरे के साथ अगले 15 सालों तक इस प्रोग्राम के तहत काम करेंगी जिसे मैन्युफैक्चर्ड ऑर्गन ट्रांसपोर्ट हेलीकाप्टर (एम.ओ.टी.एच.) सिस्टम का नाम दिया गया है।

EHang 184 आॅटोनोमस ड्रोन को एप की मदद से कंट्रोल करक पैसेंजर बिठाकर 16 कि.मी. तक का सफर हो सकता है और इसकी टाॅप स्पीड 105 कि.मी. प्रति घंटा है।


Latest News