whatsapp से नहीं कर सकेंगे वाॅयस काॅल !

  • whatsapp से नहीं कर सकेंगे वाॅयस काॅल !
You Are HereGadgets
Saturday, May 7, 2016-11:57 AM

जालंधरः इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और कुछ महीने वाॅयस काॅलिंग फीचर को एड किया है। यह फीचर यूजर्स के लिए तो बढ़िया है लेकिन इस बारे में टैलीकाॅम कम्पनियों का कहना है कि इससे हमें घाटे का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण नैटवर्क कम्पनियां इस फीचर पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही हैं। 

वोडाफोन और एयरटैल जैसी कम्पनियां व्हाट्सएप के वाॅयस काॅलिंग फीचर को बंद करना चाहती हैं जिसके लिए इन कम्पनियों ने टेलिकम्युकेशन डिपार्टमेंट (डीओटी) से भी बात की है। इसके साथ ही इस फीचर को बंद करने के लिए यह हवाला दिया गया है कि लोग व्हाट्सएप्प पर वाॅयस काॅलिंग का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे हमें नुक्सान हो रहा है। 

टेलिकॉम ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी पत्र लिख कर इस तरह की ही शिकायत की. इसमें एयरटेल भारती, आईडिया, वोडाफोन जैसी कंपनियां शामिल हैं। एक तरफ इस कम्पनियों की बात ठीक हैं लेकिन दूसरी तरफ डीओटी का इस बारे में कहना है कि अगर ऐसा किया जाता है तो नैट न्यूट्रैलिटी (इंटरनैट की आजादी) के नियमों का उलंघन होगा जिस कारण ऐसा नहीं किया जा सकता। 


Latest News