Saturday, April 30, 2016-8:53 AM
जालंधर : आजकल बहुत-सी क्रोमबुक्स को लांच किया जा रहा है जो बजट फ्रैंडली भी है और इनका प्रयोग किसी सैकेंडरी लैपटॉप के रूप में किया जा सकता है। एच.पी. ने नए क्रोमबुक 13 डिवाइस को लांच किया है लेकिन यह सब क्रोमबुक्स से अलग है। इसका कारण है कि यह पतली है, इसके फीचर्स बेहतरीन हैं और इसे मैटल से बनाया गया है।
एच.पी. (हेवलेट पैकर्ड) ने क्रोमबुक 13 को गूगल के न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में एक इवैंट के दौरान लांच किया है। गूगल ने कहा कि उन्होंने इसके डिजाइन के लिए सहयोग दिया है। शायद यह आश्चर्य की बात नहीं है कि गूगल लम्बे समय से हाई-एंड मशीनों के साथ यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि क्रोम ओ.एस. बेहतरीन फीचर्स वाली मशीनों के लिए भी बेहतरीन है और क्रोम ईको सिस्टम इन्हें और भी अट्रैक्टिव बनाता है। अब गूगल के क्रोमबुक पिक्सल की बात ही ले लीजिए जो एक साल पुराना है और अभी भी इसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 66,000 रुपए) है।
तेज प्रोसैसर और ज्यादा रैम
क्रोमबुक 13 पहला क्रोमबुक है जिसमें इंटैल कोर एम. स्काइलेक प्रोसैसर दिया गया है और 16 जी.बी. की रैम लगी है। इतनी रैम से क्रोमबुक की परफार्मैंस काफी तेज होगी। कोर एम. प्रोसैसर मैकबुक की तरह क्रोमबुक को तेज चलने में मदद करता है। दरअसल एच.पी. की क्रोमबुक 13 इस बात का जवाब है कि अगर मैकबुक में क्रोम ओ.एस. चलेगा तो वो कैसा होगा।
कीमत
क्रोमबुक 13 की शिपिंग मई में शुरू होगी और इसकी शुरूआती वैरिएंट कीमत 499 डॉलर रखी गई है। क्रोमबुक 13 में एक अच्छी बात यह है कि इसके शुरूआती वेरिएंट में भी वहीं बिल्ड क्वालिटी मिलती है जो इसके हाई एंड वेरिएंट में मिलेगी, हालांकि फीचर्स में कमी देखने को जरूर मिलेगी। इसके कोर एम3 चिप और 4 जी.बी. रैम वाले वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत क्रोमबुक पिक्सल से ज्यादा है।
क्रोमबुक 13 के अन्य फीचर्स
इसमें 13.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रैजोल्यूशन 3200 & 1800 पिक्सल है। इस डिवाइस में 2 यू.एस.बी.-सी पोटर्स, यू.एस.बी. 3.0 पोर्ट, हैडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर दिया गया है। इसमें बैकलिक की-बोर्ड, बैंग एंड ओल्फसन का साऊंड सिस्टम और 11.5 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है। यह डिवाइस महज आधा इंच मोटा है और इसका वजन 2.86 पाऊंड (लगभग 1.29 किलोग्राम) है। इसे बनाने के लिए ब्रश्ड एल्यूमिनियम का प्रयोग किया गया है जिससे यह देखने में बेहतरीन भी लगता है और मजबूत भी है।