Saturday, April 30, 2016-10:26 AM
जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग सैमसंग ने अपने ‘मेक फॉर इंडिया’ सेलिब्रेशन का ऐलान किया। इस प्रोग्राम के तहत भारत में कई सैमसंग डिवासिस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने ”नो एक्स्ट्र कॉस्टा” नाम की योजना का भी ऐलान किया है। जिसमें कस्टमर 1 रुपए में डिवाइस पा सकते हैं और 10 EMI किस्तों में स्मार्टफोन का भुगतान कर सकते हैं। इस डिस्काउंट का लाभ यूजर 15 मई तक उठा सकते हैं।
मेक फॉर इंडिया सेलिब्रेशन के तहत गैलेक्सी S6 की कीमत 33900 रुपए है और नोट5 की कीमत 42,900 रुपए है। इन फोन की खरीद पर कस्टमर्स को 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर मिलेगा। साथ ही आप इन स्मार्टफोन्स को 3,6,9 और 12 महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस ऑफर में गैलेक्सी A7 (2016) को 29,900 रुपए में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी A5 (2016) को 24,900 रुपए और गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4G को 8,250 रुपए में खरीद सकते हैं।
कंपनी ये EMI और कैशबैक ऑफर स्मार्ट टीवी, स्प्लिट एसी और गैलेक्सी टैबलेट पर भी दे रही है।