Saturday, April 30, 2016-10:50 AM
जालंधर : कुछ सप्ताह से यह खबरें चर्चाओं में हैं कि एप्पल के नए आईफोन में 3.5एमएम जैक नहीं होगा लेकिन अब लगता है कि यह बात सच होने वाली है। इंटेल ने चाइना के शेन्जेन में होने वाली इंटेल डिवैल्पर फोरम 2016 में इंडस्ट्री को एनालॉग से डिजिटल इंटरफैस की तरफ प्रोमोट करने के प्लान के बारे में बताया। इसमें 3.5 एमएम जैक जो हजारों स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और पीसी में उपलब्ध है को नए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से रिप्लेस करने के बारे में कहा गया है। कम्पनी यूएसबी टाइप-सी से आॅडियो स्पेसिफिकेशन्स को भी एड करने की तैयारी कर रही है।
इंटेल के मुताबिक यूएसबी टाइप-सी का प्रयोग 3.5एमएम हैडफोन जैक के मुकाबले कई कामों में किया जा सकता है। यूएसबी टाइप-सी की मदद से कई सारे काम एक ही पोर्ट से हो सकते हैं जैसे चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर आदि। इसके अलावा यूएसबी टाइप पोर्ट से हैडफोन्स किसी हैल्थ ट्रैकर की तरह भी काम करेंगे। इंटेल यूएसबी टाइप-सी डिजिटल आॅडियो टैक्नोलाॅजी की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है और इसे इस साल की दूसरी तिमाही में लांच किया जा सकता है।