Claude Shannon के वें जन्मदिन पर गुगल ने पेश किया डूडल

  • Claude Shannon के वें जन्मदिन पर गुगल ने पेश किया डूडल
You Are HereGadgets
Saturday, April 30, 2016-2:36 PM

जालंधरः गुगल आज Claude Shannon का 100वां जन्मदिन मना रहा है। शैनन को फादर आफ इंफारमेशन थ्यूरी के तौर पर भी जाना जाता है। डूडल में शैनन को एक कार्टून के रूप में दिखाया गया जिस में वह अपनी, बनाईं मशीनों के साथ जगलिंग कर रहे हैं। कलाड शैनन का जन्म 30 अप्रैल 1916 में हुआ था। शैनन 1948 में इनफार्मेशन थ्यूरी की स्थापना के विषय में प्रकाशित अपने ऐतिहासिक पत्र के लिए प्रसिद्ध हैं, के साथ ही इन को डिजिटल कंप्यूटर और डिजिटल सर्किट डिज़ाइन थ्यूरी की 1937 में खोज करने के तौर पर भी जाना जाता है। 

 इनका सबसे मशहूर काम मैथेमैटिकल थ्यूरी आफ कम्यूनिकेशन (1949) था जिस में इनफार्मेशन थ्यूरी के साथ जानकार करवाया गया था। मैथेमैटिक्स की ब्रांच का फोक्स ट्रांसमिटिंग डिजिटल डाटा पर रखा गया था। चैस और जगलिंग उन की मनपसंद ऐकटीविटीज़ थी और इस लिए शैनन ने इन से प्रेरित हो कर मशीन के वर्जन तैयार किए। शैनन ने अलज़ाईमर रोग के साथ काफ़ी देर ज़िंदगी की लड़ाई लड़ी और 2001 में उन का देहांत हो गया। 


Latest News