अब एंड्रायड यूजर्स भी ले सकते हैं एप्पल म्युज़िक वीडियो का मज़ा

  • अब एंड्रायड यूजर्स भी ले सकते हैं एप्पल म्युज़िक वीडियो का मज़ा
You Are HereGadgets
Saturday, April 30, 2016-4:19 PM

जालंधरः एप्पल एंड्रायड वर्जन के लिए एप्पल म्युज़िक की नई अपडेट को रोल आउट कर रही है जिस में एप्प अब वीडियो म्युज़िक स्पोर्ट करने के साथ-साथ फैमिली बिलिंग प्लान भी देगी। एप्पल म्युज़िक एंड्रायड के लिए पहली बार नवंबर 2015 में पेश किया गया था जिस में स्पौटीफाई और पैनडोरा से म्युज़िक स्ट्रीमिंग का मज़ा लिया जा सकता है। 

एप्पल म्युज़िक के नए वर्जन 0.9.8 में एंड्रायड यूजर्स एप्पल सर्वर की तरफ से हज़ारों के हिसाब के साथ वीडियो म्युज़िक को देख सकते हैं जो कि आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध थे। इतना ही नहीं इस में एंड्रायड यूजर्स फैमिली सब्स्क्रिप्शन प्लान को सब्सक्राइब या अपग्रेड भी कर सकते हैं। एक फैमिली के मैंबर एप्पल म्युज़िक को यू.एस. 14.99 डालर में एक महीनो के लिए एक्सैस कर सकते हैं। यह फीचर आई.ओ.एस. वर्जन के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।  


Latest News