Sunday, May 1, 2016-10:21 AM
प्यूमा ने बनाया Beat Bot
जालंधर : जूते बनाने वाली जर्मन मल्टीनैशनल कम्पनी प्यूमा ने एक रोबोट बनाया है जो खास खिलाडिय़ों के लिए है। प्यूमा के इस रोबोट का नाम ‘प्यूमा बीटबोट’ (Puma BeatBot ) रखा है और इसे एड एजैंसी जे. वाल्टर थॉम्पसन न्यूयॉर्क के साथ मिलकर बनाया गया है। यह एक सैल्फ ड्राइविंग रोबोट है जो दौड़ में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों की मदद करेगा और उनकी परफार्मैंस में सुधार लेकर आएगा।
बीटबोट :
इसका नाम ही इसकी पहचान है क्योंकि इसे इस तरह बनाया गया है ताकि खिलाड़ी इसे बीट कर सकें यानी हरा सकें और इसलिए प्यूमा ने रोबोट का नाम एकदम सही रखा है बीटबोट।
ऐसा है डिजाइन और ये है टैक्नोलॉजी
बीटबोट का डिजाइन आपको किसी जूते वाले बॉक्स की तरह ही लगेगा जो एकदम साधारण है। बॉक्स की तरह दिखने वाले इस रोबोट के नीचे पहिए लगे हैं और इन्हीं की मदद से यह रेस ट्रैक पर दौड़ता है। बीटबोट में लगीं एल.ई.डी. लाइट्स की मदद से ये ट्रैक पर व्हाइट लाइन के ऊपर दौड़ता है और खिलाड़ी को अपनी परफार्मैंस सुधारने में मदद करता है। इसमें 9 इंफ्रारैड सैंसर्स लगे हैं जो इसे ट्रैक पर बने रहने में मदद करते हैं। यह रेस ट्रैक पर दौड़ते हुए एक सैकेंड में डाटा को 100 बार एनालाइज करता है। बीटबोट के आगे और पीछे की तरफ गोप्रो कैमरे लगे हैं जो ट्रेनिंग के समय दौडऩे वाले खिलाड़ी का रिव्यू पेश करते हैं। बीटबोट की स्पीड को एडजस्ट भी किया जा सकता है ताकि खिलाड़ी प्रतियोगिता से पहले पूरी तरह तैयार हो सके।
बीटबोट के बारे में यह कहना है फ्लोरेंट इम्बर्ट का
जे.डब्ल्यू.टी. न्यूयॉर्क के कार्यकारी क्रिएटिव डायरैक्टर फ्लोरेंट इम्बर्ट (Florent imbert) ने फास्ट कम्पनी को कहा कि बहुत से वास्तविक सबूत दिखाते हैं कि दूसरे के साथ प्रतियोगिता परफार्मैंस लैवल में सुधार लाती है और कुछ अध्ययन भी ये साबित करते हैं। बिना दिखने वाली घड़ी के दौडऩा प्रेरित नहीं करता जबकि किसी के विरुद्ध या साथ दौडऩे से खिलाड़ी प्रेरित होता है।
हर खिलाड़ी के लिए नहीं है यह रोबोट
बीटबोट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह रोबोट सस्ता नहीं होगा। इस बारे में इम्बेर्ट का कहना है कि अधिक संख्या में बनाने के लिए बीटबोट बहुत महंगा है लेकिन प्यूजर उसैन बोल्ट जैसे खिलाडिय़ों को यह रोबोट स्पॉन्सर्ड कर सकता है।