इस नई तकनीक के साथ जल्दी ही मिल जाएगी कपड़े धोने से राहत

  • इस नई तकनीक के साथ जल्दी ही मिल जाएगी कपड़े धोने से राहत
You Are HereGadgets
Sunday, March 27, 2016-2:07 PM

जालंधरः कामकाजी लोगों और घरेलू औरतों के लिए कपड़े धोना किसी चुनौतीपूरण  काम से कम नहीं है परन्तु जल्दी ही इस संकट से राहत मिल सकती है, क्योंकि एक ऐसी तकनीक को विकसित किया गया है, जिस के द्वारा प्रकाश पड़ते ही मिनटों में आपके कपड़े ख़ुद साफ़ हो जाएंगे। आस्ट्रेलिया की आर. एम. आई. टी. यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे 'नैनो ऐनहांसड' कपड़े का विकास किया है जो अपने आप दाग़ और जमी हुई मैल निकालने में समर्थ है। इसलिए कपड़ों को सिर्फ़ बल्ब की रौशनी में रखना होगा। धूप में पहन कर निकलने पर भी यह साफ़ हो जाएगा।

शोधकर्ताओं में एक भारतीय मूल का विज्ञानी भी शामिल है। आर. आई. एम. टी. यूनिवर्सिटी के राजेश रामनाथन ने कहा कि इन कपड़ों का फ़ायदा यह है कि यह पहले से ही 3डी सरंचना के आधार पर विकसित किए गए हैं और इस को कॉपर और सिल्वर आधारित नैनोस्टरकर्च के साथ बनाया गया है इस लिए यह अच्छी तरह प्रकाश को सोख लेते हैं, जिस के साथ कार्बनिक पदार्थ जो कि कपड़ों में मौजूद होते हैं आसानी के साथ निकल जाते हैं। 

Latest News