जल्द ही आ रहा है सैमसंग का नया गैलेक्सी स्मार्टफोन (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Monday, February 1, 2016-11:37 AM

जालंधर: पुराने समय से ही टेक इंडस्ट्री में सैमसंग का बहुत बड़ा हाथ रहा है जो समय के साथ-साथ अपने नए गैजेट्स को मार्किट में उपलब्ध करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक वीडियो लीक की है जिसमें नए गैलेक्सी को 21 फरवरी 2016 को लान्च करने के बारे में बताया गया है।

इस वीडियो में एक VR गियर के साथ एक बाक्स दिखाया गया है जिसमें से रोशनी धीरे-धीरे बाहर निकल रही है जो इस नए स्मार्टफोन के मार्किट में जल्द ही आने का संकेत दे रही है। इसके साथ कंपनी का कहना है कि इस नए गैलेक्सी को सबसे पहले Barcelona में दिखाया जाएगा और कुछ ही समय बाद इसे अन्य साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Latest News