Monday, February 1, 2016-12:14 PM
जालंधरः स्नैपचैट एक ऐसा एप्प है जिस पर आप अपने मजेदार पलों को शेयर कर सकते है। अब स्नैपचैट ने अपने फीचर में एक ऐसा नया फीचर एड किया है जिसके इस्तेमाल से यूजर्स की बहुत सी परेशानिया कम हो जाएगी। कंपनी ने इसे नए अपडेट के साथ रिलीज किया है। इस फीचर के इस्तेमाल से आप ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स को जोड़ पाएंगे। इसके जरिए आप पर्सनलाइज्ड URL को शेयर कर सकते है।
URL शेयर करने के लिए यूजर्स Add Friends में जाएं। Add Friends मेन्यू में जाने के बाद Share Username को सिलेक्ट करे। URL शेयर करने पर यह IOS शेयर शीट को ओपन करेगा। स्नैपचैट डिटेल के लिए आप यहाँ से बहुत से एप्प को चुन सकते है। आप उन यूजर्स को अपने स्नैपचैट के साथ जोड़ सकते है जो इस लिंक को अपने फोन से यूज कर रहे है। स्नैपचैट एप्प में यह अपडेट देखने में तो बहुत ही साधारण है इससे आप बहुत से फ्रेंड्स को जोड़ सकते है। इसका इस्तेमाल करके फ्रेंड्स को ढूँढना बहुत आसान होता है। जो फ्रेंड्स आपके कॉन्टेक्ट में नही है उनको ढूँढना थोड़ा मुश्किल होता था।