आज लांच होगा दुनिया का पहला शैटरप्रूफ डिसप्ले वाला स्मार्टफोन

  • आज लांच होगा दुनिया का पहला शैटरप्रूफ डिसप्ले वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 1, 2016-3:09 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने कुछ समय पहले अमरीका में पहला शटरप्रुफ डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Moto X Force लांच किया था। अब यह फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी आज Moto X Force को लांच करने वाली है।

कंपनी का दावा है कि Moto X Force विश्व का पहला फोन है जो शटरप्रुफ डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। फोन को फेंकने पर भी इसकी स्क्रीन नहीं टूटेगी। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.4-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें 2560×1440पिक्सल रेजल्यूशन उपलब्ध है। फोन को क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 3GB रैम है। यह फोन 32GB और 64GB दो स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा। 

मोटो एक्स फोर्स में फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 21MP रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं 5MP फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,760MAh की बैटरी दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4G एलटीई, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं।

 

Latest News