अब बिना गर्म हुए चलेगा आपका कंप्यूटर

  • अब बिना गर्म हुए चलेगा आपका कंप्यूटर
You Are HereGadgets
Tuesday, March 1, 2016-2:55 PM

जालंधर: हम सभी अपना सी. पी. यू. ठंडा रखने के लिए हर तरह के उपकरणों का प्रयोग करते हैं परन्तु अगर यह काम एक पेस्ट कर दे तो कैसे लगेगा। जी हाँ कुल मास्टर ज़ैल मेकर नैनो थर्मल पेस्ट इस काम को अंजाम दं सकती है। यह पेस्ट एक इंजेक्शन ट्यूब में आती है। इस ट्यूब में थर्मल कंडकटीटिवटी कम्पाउंड होता है। इस कम्पाउंड को नैनो डायमंड क्रिस्टलज़ के साथ बनाया गया है। 

इसका फ़ायदा यह है कि यह पेस्ट प्रासैसर के पर माईक्रोसकोपिक गैपस को पूरी तरह कवर कर सी. पी. यू. /जी. पी. यू. पर एक ठंडी परत बना देती है। इस के साथ कांटेक्ट चिप ठंडी रहती है और प्रोसेसर ज़्यादा बढ़िया तरीके के साथ काम करता है। इस को अप्लाई करने की विधि बहुत आसान है और इसी तरह इस को हटाया भी जा सकता है जो उपर दी गई तस्वीर में दिखाया गया है। इस की कीमत 14.99 डालर (लगभग 1000 रुपए) है और इस छोटी सी ट्यूब आपके कंप्यूटर को तेज़ काम करन में बहुत मदद कर सकती है। 


Latest News