4GB की जबरदस्त रैम वाले 10 Smartphones

  • 4GB की जबरदस्त रैम वाले 10 Smartphones
You Are HereGadgets
Tuesday, March 1, 2016-3:51 PM

जालंधर : स्मार्टफोन को बेहतरीन परफार्मेंस देने में रैम का अहम रोल है। आपके स्मार्टफोन में जितनी रैम ज्यादा होगी फोन उतना ही अच्छा चलेगा। मीड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन्स में 2GB और 3GB रैम की रैम होती है जो फोन को आराम से चलाती थी, लेकिन अब स्मार्टफोन्स में 4GB की रैम भी उपलब्ध है जो फोन को और भी तेज बनाते हैं। 

अगर आप भी ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें 4GB तक की रैम हो ताकि गेमिंग और मल्टीटास्किंग से समय दिक्कत न हो तो आप हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 4GB रैम दी गई है। फोटोज को आगे करके देखें इन स्मार्टफोन्स के बारे मेंः-


Latest News