WOW: अब कंप्यूटर से चलेंगे Smartphone‬

  • WOW: अब कंप्यूटर से चलेंगे Smartphone‬
You Are HereGadgets
Thursday, June 30, 2016-1:20 PM

जालंधरः साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने VPInput नाम से एक ऐसा एप्प लांच किया गया है जिसके जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को पीसी या लैपटॉप से एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल यह एप्प G4, एलजी G5 और एलजी V10 स्मार्टफोन को ही सपोर्ट करता है। यह नया एप्लिकेशन ब्लूटूथ पर काम करता है और इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि जिन डेस्कटॉप में ब्लूटूथ सपोर्ट नहीं है उन पर यह प्रोग्राम काम नहीं करेगा। एलजी ने पुष्टि की है कि यह प्रोग्राम ब्लूटूथ डोंगल को स्पोर्ट नहीं करता है और यह सिर्फ ब्लूटूथ इंटिग्रेटेड लैपटॉप या पीसी के लिए बनाया गया है।

 

कंपनी के मुताबिक, ''VPInput एप्प से एलजी स्मार्टफोन यूजर अपने पीसी के माउस और कीबोर्ड से अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे, इससे यूजर अपनी डेस्क पर होते हुए बिना काम को प्रभावित किए ही पीसी से अपने फोन को चेक कर पाएंगे।'' अपने स्मार्टफोन पर कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर किसी भी एप्प को ओपन कर सकते है उदाहरण के लिए, व्हाट्सएप्प को ऑपन करने के लिए Ctrl-F1 को प्रैस करें। इसके अलावा इस प्रोग्राम में टेक्स्ट इनपुट का फीचर भी है और कीबोर्ड से एलजी के स्मार्टफोन पर (Ctrl+V, Ctrl+C) फंक्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोग्राम खासतौर पर ऑफिस में ज्यादा इस्तेमाल होगा। इसके अलावा यूजर आईएम ऐप और दूसरे चैट सर्विस पर एक डिवाइस से ही चैट कर सकते हैं। पीसी से लिए गए स्क्रीनशॉट को स्मार्टफोन के जरिए कॉन्टेक्ट को भी भेजा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए मुफ्त उपलब्ध है।

 

एक बार ये सारी प्रक्रिया अपनाने के बाद, यूज़र एपने एलजी G4, G5 और V10 डिवाइस को अपन पीसी/ लैपटॉप से ब्राउज़ कर पाएंगे। इसके लिए हर बार उन्हें स्मार्टफोन को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर पीसी के कीबोर्ड और माउस से स्मार्टफोन को ऑपरेट कर सकेंगे।


Latest News