कार्बन फाइबर से तैयार किया गया फोल्डेबल सिटी साइकिल

  • कार्बन फाइबर से तैयार किया गया फोल्डेबल सिटी साइकिल
You Are HereGadgets
Thursday, March 3, 2016-11:46 AM

जालंधर: साइकिल को हर मौसम में यात्रा करने के लिए बनाया गया था ताकि इसका चालक अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सके। सायक्लिंग को और बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए boonen design studio के रिसर्चर ने एक ऐसा कार्बन फाइबर साइकिल विकसित किया है जो एक बटन दबाने से ही फोल्ड हो जाता है। 

इस साइकल में फोल्ड करने वाले बटन को हैंडल बार के नीचे फिट किया गया है जिसको दबाने से साइकिल दो भागो में बट जाएगा जिससे आप इसे आसानी से बिना किसी मुशकिल का सामना किए कहीं भी लेकर जा सकेंगे । खास बात यह है कि इसमें 200 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है जो चालक को 15 किलोमीटर तक लेकर जाने में मदद करेगी, साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जो स्पीड, बैटरी स्टेटस और नेविगेशन को एप की मदद से आपके स्मार्टफोन पर शो करेगी। इस साइकिल की बनावट को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते है।


Latest News