Thursday, March 3, 2016-11:33 AM
जालंधरः कुछ वर्षों से जीमेल की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। बढती लोकप्रियता और यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब गूगल ने अपने जीमेल के पेड यूजर्स के लिए एक और नया फीचर 'ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन' (OCR) लांच किया है, जो कि ई-मेल की बेहतर सिक्युरिटी के लिए है।
ई-मेल द्वारा पेश किए गए नए फीचर्स से अब कंपनियों में कार्यरत कर्मी, वहां की गोपनीय और महत्वपूर्ण सूचनाओं को लीक नहीं कर सकेंगे। यह सेवा केवल उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगी, जो गूगल एप्स की पेड सर्विस का उपयोग कर रहे हैं।
OCR फीचर, सामान्य तस्वीरें तथा सर्च किए जाने वाले डाटा, सोशल सिक्योरिटी नंबर या पासवर्ड का विश्लेषण करता है। यह तकनीक डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके संबंधित कीवर्ड्स का उससे मिलान करती है, और इसकी जांच एडमिन की ब्लैकलिस्ट से करता है। यदि संबंधित कीवर्ड ब्लैकलिस्ट हुए तो उस फाइल को एडमिन के अलावा कोई और एक्सेस नहीं कर सकेगा।
गूगल ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारियां केवल डॉक्यूमेंट्स में ही नहीं बल्कि इमेजेस में भी होती हैं। इसलिए OCR तथा डीएलपी फीचर इन सभी को जांचता है।