आसूस ने लांच किए जेनबुक सीरीज के 3 नए लैपटाॅप्स

  • आसूस ने लांच किए जेनबुक सीरीज के 3 नए लैपटाॅप्स
You Are HereGadgets
Thursday, March 3, 2016-11:29 AM

जालंधर : ताइवानी कम्पनी आसूस ने जेनफोन सीरीज की नई फ्लैगशिप लाइनअप को पेश किया है जिसमें विंडोज 10 दी गई है और 6वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसैसर लगा है। आसूस ने जेनबुक सीरीज के 3 नए माॅडल्स जेनबुक UX303UB, जेनबुक UX305CA और जेनबुक UX305UA को पेश किया है। हाई एंड फीचर्स वाले इन लैपटाॅप्स को आसूस के स्टोर्स और आॅनलाइन रिटेलरों से खरीदा जा सकेगा।

जेनबुक UX303UB से शुरूआत करें तो अल्ट्रा पोर्टेबल नोटबुक में 13.3 इंच की एलईडी बैकलिट फुलएचडी डिस्प्ले (1920x1080 पिक्सल) दी गई है जिसे 170 डिग्री से भी देखा जा सकता है। यह इंटेल के 2.3GHz कोर i5-6200U चिपसेट पर चलता है जिसके साथ नवीदिया जीफोर्स 940एम और इंटेल एचडी ग्राफिक्स जीपीयू, 8 जीबी रैम दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो जेनफोन UX303UB में 1 टीबी की साटा हार्ड ड्राइव, एचडी वैब कैमरा, 802.11ac+ब्लूटूथ 4.0, 3 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 मिनी डिस्प्ले पोर्ट, एक्सटरनल वीडियो को डिस्प्ले करने के लिए 1 एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और 50WHr की बैटरी लगी है। इसकी कीमत 71,490 रुपए है।

आसूस जेनबुक UX305CA में 13.3 इंच की बैकलिट डिस्प्ले के साथ फुल एचडी रेजोल्यूशन मिलेगा। इसमें 2.2GHz इंटेल कोर एम3-6वाई30 चिपसेट, इंटेल ग्राफिक्स 515 और 8 जीबी रैम दी गई है। इसमें 44Whr की बैटरी और 256 जीबी की एसएसडी लगी है। इसकी शुरूआती कीमत 55,490 रुपए है।

आसूस UX305UA में 13.3 इंच की एलईडी बैकलिट डिस्प्ले क्यूएचडी (3200x1800 पिक्सल) डिस्प्ले रेजोल्शून के साथ दी गई है। इसमें 2.5GHz इंटेल कोर i7-6500U प्रोसैसर, इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520 और 8 जीबी डीडीआर3 रैम, 512 जीबी की एसएसडी, 56Whr बैटरी, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट और 1 यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। कोर आई5 प्रोसैसर के साथ इसकी कीमत 74,190 रुपए से शुरू होती है।


Latest News