WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एड हुआ नया फीचर

  • WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एड हुआ नया फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, March 3, 2016-11:29 AM

जालंधरः दुनिया का सब से ज़्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टेंट मेसेंजर व्हाट्सएप्प पर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स व्हाट्सएप्प पर एक दूसरे को Documents फाइल्ज भेज सकते हैं। व्हाट्सएप्प की आनर कंपनी फेसबुक ने Documents फाइल सैंडिंग के साथ नए ओर कई फीचर्स व्हाट्सएप्प के नए वर्जन में पेश किए गए हैं।

नए फीचर के ज़रिए फ़िलहाल सिर्फ़ pdf फॉर्मेट फाइल्स ही भेजी जा सकती है, लेकिन आने वाले दिनों में इस में वर्ड फाइल्स का स्पोर्ट भी दिया जा सकता है। जहाँं आप गैलेरी, कैमरा और ओर अटेच करने के फीचर देखते हो वहां ही आपको नया Documents फीचर भी दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर आप अपनी फाइल अटैचमैंट सैंड कर सकते हैं। यहाँ वीडियो शेयरिंग का आइकन था, जिस को हटा कर Documents का आइकन एड किया गया है। फोटो और वीडियो अब एक क्लिक पर भेजे जा सकेंगे। 

बचा दें कि फाइल सैंड करने लिए रिसीवर और सैंडर दोनों का व्हाट्सएप्प अपडेटेड होना जरूरी है । एंड्रॉयड फोन्स के लिए व्हाट्सएप्प का नया वर्जन V2.12.489 है जब कि ios के लिए V2.12.4 है।साथ ही नए वर्जन में कंपनी ने 100 नए इमोजी जोड़े है। अब व्हाट्सएप्प 5 और भाषाओं कि भी स्पोर्ट करता है । इस के इलावा एंड्रॉयड के 6.0 वर्जन तो भी स्पोर्ट मिल गया है।


Latest News