रोबोटिक इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकते हैं फ्लैक्सिबल सर्किट

  • रोबोटिक इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकते हैं फ्लैक्सिबल सर्किट
You Are HereGadgets
Thursday, March 3, 2016-8:56 AM

जालंधर : अगर हम रोबोटिक बनावटी चमड़ी और कृत्रिम अंगों की बात करें जो हमारे जीवन को आसान बना दें तो ऐसा करने से पहले हमें इस तरह का मैटीरियल बनाने की जरूरत होगी जो फ्लैक्सिबल इलैक्ट्रॉनिक्स के जैसे काम कर सके। 

ई.पी.एफ. एल. स्विट्जरलैंड के रिसर्चरों ने इस टैक्नॉलॉजी को आगे लेकर जाते हुए इस तरह का सर्किट तैयार किया है जो अपने आकार से 4 गुणा ज्यादा तक खिंचे जाने पर भी काम करेगा। इन सर्किट्स को तरल मैटल, अलॉय, सोने और गैलियम के साथ बनाया गया है। गैलियम की बात की जाए तो यह इलैक्ट्रीसिटी को बहुत बढिय़ा तरीके के साथ प्रोसैस करता है और इसके सुपर-कूलिंग प्रोसैस के कारण यह रूम टैंप्रेचर में भी तरल अवस्था में ही रहता है। इसमें शामिल सोना और गैलियम लगातार एक ही परत पर इलैक्ट्रिकल करंट को फ्लो करने में मदद करते हैं जिसमें सोना गैलियम को जोड़े रखने में मदद करता है और अगर ऐसा करने के लिए सोने को न जोड़ा जाए तो यह गैलियम छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाएगा। 

इस विकसित की गई परत में कंडैक्टिव अलॉय नैनो चैनल्ज के जरिए इलास्टिक पॉलिमर के अंदर समाए होते हैं जिनको मिलाकर आखिर में जो प्रॉडक्ट बनता है वह अपने आकार को 4 गुणा ज्यादा स्ट्रैच करने पर भी इलैक्ट्रीसिटी का लगातार बहाव चालू रखता है। इस तरह के प्रॉडक्ट्स तैयार होने से कृत्रिम चमड़ी और रोबोटिक्स को और रियलिस्टिक बनाया जा सकता है। 


Latest News