Thursday, March 3, 2016-6:59 AM
जालंधर : लगभग सभी एंड्राॅयड डिवाइसिस को एक ही यूएसबी केबल से चार्ज किया जा सकता है लेकिन आईफोन और आईपैड यूजर्स ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें दो यूएसबी केबलों की जरूरत पड़ती है जिसमें से एक लाइटनिंग कनैक्टर है और दूसरी स्टैंडर्ड माइक्रो-यूएसबी केबल। एलएमकेबल नाम की एक कम्पनी ने इस समस्या को दूर करते हुए ऐसी केबल बनाई है जिससे आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड दोनों डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।
एलएमकेबल की मदद से आईओएस और एंड्राॅयड दोनों डिवाइसिस इसलिए चार्ज हो जाते हैं क्योंकि इसमें दोनों कनैक्टर एक ही वायर में लगे हैं। इस केबल को बनाने के लिए एलएमकेबल ने किकस्टाटर अभियान (क्राऊड फंडिग वैबसाइट) के तहत 5 हजार डाॅलर लगभग 3,38,000 रुपए इकट्ठा कर लिए हैं जबकि कम्पनी के पास और फंड इकट्ठा करने के लिए 30 में से अभी 28 दिन बाकी हैं।
इस केबल की कीमत भी ज्यादा नहीं है। इसे खरीदने के लिए 21 डाॅलर लगभग 1020 रुपए अदा करने होंगे। कम्पनी का यह भी कहना है कि एलएमकेबल फास्ट डाटा ट्रांसफर और 2.4ए फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।