गूगल नाऊ और एप्पल सिरी से बेहतर है यह नया वाॅयस सर्च एप

  • गूगल नाऊ और एप्पल सिरी से बेहतर है यह नया वाॅयस सर्च एप
You Are HereGadgets
Thursday, March 3, 2016-6:14 AM

जालंधर : गूगल नाऊ और एप्पल सिरी के अलावा माइक्रोसाॅफ्ट का कोर्टाना भी वाॅयस एसिस्टैंट और वाॅयस सर्च के तौर पर बेहद लोकप्रिय एप है लेकिन कुछ अन्य कम्पनियां भी वाॅयस एसिस्टैंट एप लोगों के लिए पेश कर रही हैं। इन्हीं में से एक है साऊंडहाऊंड का हाऊंड एप। आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड पर उपलब्ध यह एप फिलहाल यह अमरीकी यूजर्स के लिए है।

हाऊंड एक वायस सर्च एप है जो स्पीच रिकग्निशन और लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग (भाषा को समझने) के जरिए गूगल नाऊ और एप्पल सिरी से कहीं बेहतर एक्सपीरिएंस देता है। यह एप जटिल वाक्यों को समझता है और एक ही समय में कई प्रश्नों का उत्तर देता है। इसके अलावा इस एप की मदद से यूजर किसी को काॅल और मैसेज सैंड करने जैसे कार्य भी कर सकता है।

अगर आप अमरीका में हैं तो इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि किसी अन्य देश में हैं तो इस एप के वहां पर लांच होने का इंतजार कर सकते हैं।


Latest News