आपके घर को और सुरक्षित बनाएगा यह स्मार्ट लॉक

  • आपके घर को और सुरक्षित बनाएगा यह स्मार्ट लॉक
You Are HereGadgets
Wednesday, March 2, 2016-5:04 PM

जालंधर: कई वर्षों पहले घर की सुरक्षा करने के लिए तालो को बनाया गया था ताकि आप अपने घर को लॉक कर कही भी जा सके। लेकिन यह ताले घर की अच्छी तरह सुरक्षा नहीं कर पाते, इस बात पर ध्यान देते हुए आपके घर की पूरी सुरक्षा करने के लक्ष्य से एक नया लॉकिंग सिस्टम विकसित किया गया है जो आपके घर को एप की मदद से मॉनिटर करने में मदद करेगा। 

इस latch नाम के लॉक को स्वीडिश डिज़ाइनर thomas meyerhoffer ने विकसित किया है। खास बात यह है कि इसमें कीहोल भी दिया गया ताकि इसे चाबी की मदद से भी खोला जा सके। इसकी राउंडेड शेप टच स्क्रीन में एक हिडन कैमरा शामिल है जो ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट होकर वीडियो को आपके फोन पर शो करेगा, साथ ही इसको आप एप की मदद से अनलॉक भी कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है आने वाले समय में इसको तीन अलग-अलग रंगो के विकल्प में बाजार में पेश किया जाएगा। 


Latest News